भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. लेकिन मोदी के दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बड़ा बदलाव हुआ है. हबीबगंज स्टेशन की ओर आने-जाने वाले वाहनों पर बागसेवनिया थाने से मानसरोवर चौराहे तक सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा. इसलिए आम जनता घर से बाहर थोड़ा सोच समझ कर निकले.
रानी कमलापति पर यात्री प्लेटफार्म नंबर 1 की ओर से स्टेशन में दाखिल नहीं हो सकेंगे. केवल प्लेटफार्म नम्बर-5 से एंट्री होगी. बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविंदपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैण्ड, सांची दुग्ध संघ होते हुए प्लेटफार्म नंबर 5 से एंट्री लेंगे.
मिसरोद से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफार्म नंबर-05 में दाखिल होंगे.
इस कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे रास्ते बंद रहेंगे. बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रगति पेट्रोल पंप होकर कमलापति स्टेशन और 7 नंबर स्टॉप से मानसरोवर कमलापति की ओर रास्ता बंद रहेगा.
LALLURAM EXCLUSIVE: जानिए शिवराज अब तक कैसे बने हुए हैं मुख्यमंत्री, CM ने मंच पर खोले ये अनसुने राज
पीएम मोदी का मिनिट टू मिनिट शेड्यूल
- पीएम मोदी सुबह 11:20 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
- 12:30 बजे पहुंचेगें राजा भोज एयरपोर्ट.
- 12:40 बजे हेलीकॉप्टर से जंबूरी मैदान के लिए होंगे रवाना.
- 1 बजे पहुंचेगे जंबूरी मैदान.
- 2:40 बजे जंबूरी मैदान से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के लिए होंगे रवाना.
- 3:10 बजे बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से कार से रानी कमलापति स्टेशन के लिए होंगे रवाना.
- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण.
- 3:55 बजे वापस यूनिवर्सिटी के हैलीपेड पहुंचेगे.
- 4:15 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेगे.
- 4:20 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक