भोपाल. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. नंद कुमार सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद जबलपुर के सांसद राकेश सिंह का प्रदेश अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. दोपहर एक बजे इसका ऐलान कर दिया जाएगा. जबकि, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव अभियान समिति का संयोजक बनाया जा रहा है.
बीजेपी ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी के लिए अक्षय तृतीया का दिन चुना है. आज दोपहर में इसकी आधिकारिक घोषणा होगी. लंबे समय से मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष का चेहरा बदलने की सुगबुगाहट चल रही है. आखिरी दौर में मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम फाइनल होता भी दिखा, लेकिन आखिरकार सीएम शिवराज सिंह चौहान आलाकमान के सामने राकेश सिंह को अपनी पसंद के तौर पर रखने में सफल हो ही गए. मंगलवार को ही सीएम ने खरगौन के भीकनगांव में नंदकुमार सिंह चौहान की सम्मानजनक विदाई के संकेत दे दिए थे.
सीएम चाहते थे तोमर फिर बनें अध्यक्ष
2008 और 2013 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता दिलाने वाले नरेंद्र सिंह तोमर ही इस बार भी शिवराज की पहली पसंद थे, लेकिन तोमर दिल्ली से केंद्रीय मंत्री का पद छोड़कर प्रदेश में वापस नहीं आना चाहते थे, लिहाजा नरोत्तम मिश्रा का नाम इस रेस में तेजी से उछला और करीब-करीब फाइनल भी हो चुका था. इस बीच सीएम ने अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले मंत्री लाल सिंह आर्य का नाम भी चलाया, लेकिन 2 अप्रैल को बने हालात के बाद स्थितियां तेजी से बदलीं और सीएम ने दिल्ली आलाकमान और नागपुर में मोहन भागवत से भी मुलाकात की. जिसके बाद मंगलवार रात से जबलपुर सांसद राकेश सिंह का अचानक सामने आया. राकेश सिंह 2004 से जबलपुर संसदीय सीट से सांसद हैं. 2014 में वो तीसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने विवेक तनखा को शिकस्त दी थी.
विजयवर्गीय की संभावना पर भी फिरा पानी
मध्य प्रदेश की सियासत में कैलाश विजयवर्गीय का कद किसी से छिपा नहीं है। शिवराज और कैलाश पुराने मित्र भी हैं, लेकिन बीते समय में दोनों नेताओं के बीच तनातनी उजागर होती रही है. यही वजह है कि विजयवर्गीय को कमान सौंपकर आलाकमान नहीं चाहता था कि सीएम और अध्यक्ष में तल्खी रहे.