हेमंत शर्मा, रायपुर। गृहमंत्री और डीजीपी की समीक्षा बैठक के बाद राजधानी में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने पुलिस ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। बीती रात 101 चाकूबाजो और गुंडे बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। रायपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने शुक्रवार देर शाम से चलाया था अभियान। अभियान के अंतर्गत सभी सबडिवीजन के सीएसपी के नेतृत्व में चिन्हाकित क्षेत्रो में कल दबिश दी गयी थी।

एएसपी सिटी लखन पटले ने बताया कि एसएसपी अजय यादव ने शहर के सभी पांच अनुभाग के थाना क्षेत्रों में गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्धों, अड्डेबाजी और चाकूबाजी करने वाले फरार आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके अंतर्गत सभी सीएसपी और उनके अनुभाग के थाना प्रभारी विशेष अभियान में निकले थे। 54 संदिग्ध लोगों के खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई है। धारा 110 की कार्रवाई 24 लोगों पर की गई है। वहीं 107/16 की कार्रवाई 4 लोगो पर की गई है। इसके अलावा 5 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 2 लोगो पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पांच स्थाई और 4 फरार वारंटी को भी पकड़ा गया है। इस तरह कुल 101 बदमाशो पर कार्रवाई हुई है।