बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश केदमोह में एक बार फिर जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बीड़ी और चायपत्ती के बड़े कारोबारी मोहम्मद शाहिद खान के घर और फैक्ट्री पर छापा मारा गया है। 

जिले के फुटेरा वार्ड में स्थित बीड़ी कारखाने पर जीएसटी की 12 सदस्यीय टीम ने अचानक दबिश दी। यह टीम इंदौर जीएसटी आयुक्त के निर्देश पर दमोह पहुंची थी।


टीम ने कारोबारी मोहम्मद शाहिद खान के घर और एमएफ ट्रेडर्स से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की। व्यापारिक दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं की शिकायत पर यह एक्शन लिया गया है। फिलहाल जांच जारी है और टीम ने सभी जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं। कारोबारी से पूछताछ भी हो रही है। यह कार्रवाई देर रात तक चल सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H