सुशील सलाम, कांकेर। बस्तर ओलंपिक के तहत अंतागढ़ ब्लॉक मुख्यालय के उन्मुक्त खेल मैदान में चल रहे विकासखंड स्तरीय खेल आयोजन में गंभीर लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले बच्चों और खिलाड़ियों को पिकअप वाहनों में ठूसकर आयोजन स्थल तक लाया जा रहा है। इस बड़ी लापरवाही की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ गए हैं।

अधिकारियों के सख्त निर्देशों के बावजूद खिलाड़ियों के परिवहन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। इसपर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है।

विकासखंड स्तरीय यह प्रतियोगिता बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत आयोजित की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी और खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। लेकिन परिवहन व्यवस्था की लापरवाही ने आयोजन की तैयारी और जिम्मेदारी दोनों पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

इस मामले में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर ने कहा कि बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है वह स्वागत योग्य है, लेकिन जिस तरह से बच्चों को मालवाहक वाहनों में ठूस-ठूस कर मैदान लाना कहां तक सही है। कांकेर में बस्तर ओलंपिक के नाम पर खिलाड़ियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खिलाड़ियों को कोई सुविधा तो दी नहीं जाती, बल्कि उन्हें सुविधा देने के नाम पर पैसों का दुरुपयोग किया जाता है। यही कारण है कि अंतागढ़ में बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों को मालवाहक वाहन में भरकर लाया गया।

वहीं अंतागढ़ एडीएम अंजोर सिंह पैकरा ने कहा कि एसडीओपी और मेरे द्वारा मीटिंग लेकर कुछ बसों की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा जनपद पंचायत के सीईओ से यह भी कहा गया था कि जहां अधिक प्रतिभागी हों, वहां प्रतिभागियों को लाने के लिए स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों की व्यवस्था की जाए। हमने कभी यह नहीं कहा था कि पिकअप वाहनों में बच्चों को भरकर लाना है। मीडिया के माध्यम से यह बात मेरे संज्ञान में आया है, तो मैं देखता हूं कि यह कहां का मामला है और किसने ऐसा किया है।

बता दें कि 28 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने बस्तर ओलंपिक 2025 के विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया था। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के बाद इस तरह की लापरवाही की ये तस्वीरें सामने आने से आयोजन की साख पर सवाल उठने लगे हैं।

देखें वीडियो –