अजयारविंद नामदेव, शहडोल। कभी एशिया का दूसरा बड़ा कागज कारखाना(paper mill) रहा (OPM) ओरियंट पेपर मिल में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही (Negligency) सामने आई है। लगभग 200 फीट ऊंचे चिमनी से गिरने पर एक ठेका मजदूर (Contract labour) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद उसे आनन फानन में मेडिकल अस्पताल (Medical hospital) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना को OPM (managment) प्रबंधन छिपाने का प्रयास करता रहा।

Read More: कांग्रेस की किताब पर एमपी में सियासी पारा हाईः राष्ट्रीय स्तर तक मचा बवाल, कांग्रेस ने किताब भेंट करने बीजेपी से मांगा समय

अमलाई थाना क्षेत्र में स्थित कभी एशिया के दूसरे स्थान पर रहने वाले ओरियंट पेपर मील में ठेका पर कार्य कर रहे यूपी के हफसा ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा की अनदेखी कर मिल की चिमनी की तोड़ाई कराया जा रहा था। तोड़ाई कर रहे यूपी के ठेका मजदूर बौऊर मुसलमान का लगभग 200 फीट ऊपर से नीचे गिरने पर तड़फ तड़फ कर मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मिल में अफरा तफरी मच गई। इस घटना के बाद OPM प्रबंधन द्वारा मामले को छिपाने का प्रयास करते हुए मिल के पिछले हिस्से नार्थ गेट से मजदूर का क्षत विक्षत शव लेकर मेडिकल अस्पताल शहडोल पहुंचे। जहां डाक्टरो ने परीक्षण के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया। यह घटना प्रबंधन की लापरवाही के चलते होना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में Triple Murder: 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूर्व सरपंच ने रिश्तेदारों के साथ 3 लोगों की गोली मारकर की थी हत्या

बता दें कि दो माह के अंदर ये पांचवी घटना है। प्रबंधन की लापरवाही के चलते कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए है तो कुछ ने अपने हाथ गंवा दिए और कइयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में जो नया प्रबंधन आया है। वो मजदूरों से अधिक काम ले रहा है। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

ये भी पढ़ें- Sharad Yadav: नदी में नहीं बहाई गई शरद यादव की अस्थियां, बेटी ने बताई ये वजह

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus