रायपुर। छत्तीसगढ़ की आज की प्रमुख खबरें जो आपको जननी जरुरी है. इसमें राजनीति और बड़े आयोजन खास रहने वाले हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तो इधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बंगाल और बिहार के दौरे पर रहेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेत्री और राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा दो दिवसीय का छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहीं हैं. वहीं रायपुर के आरंग में ‘राजा मोरध्वज महोत्सव आरंग’ का आगाज हो रहा है जो दो दिनों तक चलेगा.
सीएम विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 9.40 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के पीछे ग्राम सेड़ीखेड़ी पहुंचेंगे और वहां राधास्वामी सत्संग ब्यास के वार्षिक सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां आयोजित कंवर महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम साय कार्यक्रम पश्चात अपरान्ह 4 बजे कचहरी चौक के निकट राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाएंगे और वहां शासकीय अनुदाप प्राप्त शिक्षक और कर्मचारी संगठन के सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 6.10 बजे समता कालोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज पहुंच कर वहां मैक कार्निवाल संस्कार 2023-24 के कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय कार्यक्रम पश्चात शाम 7.25 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर लौट आएंगे.
भूपेश बघेल बंगाल और बिहार के दौरे पर
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बंगाल और बिहार के दौरे के लिए रवाना होंगे. दिल्ली से आज सुबह 10 बजे सिलीगुड़ी बंगाल के लिए रवाना होंगे. बंगाल में गठबंधन के नेता और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. बंगाल के बाद भूपेश बघेल बिहार जाएंगे. बिहार के पूर्णिया में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद बिहार में गठबंधन के नेताओं से मुलाकात होगी.
अलका लांबा छत्तीसगढ़ दौरे पर
नवनियुक्त राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहीं हैं. इस दौरान अलका लांबा रायपुर और धमतरी जिले का दौरा करेंगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अलका लांबा पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचेंगी. अलका लांबा आज रायपुर पहुंचते ही दोपहर 1 बजे प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारणी बैठक में शामिल होंगी.
राजा मोरध्वज महोत्सव आरंग का आयोजन
आरंग में दो दिवसीय “राजा मोरध्वज महोत्सव आरंग” का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का उद्घाटन राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा करेंगे. ऐतिहासिक बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर से कलश यात्रा के साथ आयोजन शुरू होगा. पद्मश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे सहित राज्य स्तरीय कवि अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं इस कार्यक्रम का कल समापन होगा. शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल महोत्सव में कल शामिल होंगे. पद्मश्री अनुज शर्मा समापन समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे. विधायक गुरु खुशवंत साहेब के संयोजन में यह आयोजन हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक