अजय नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के अनूपपुर से शहडोल होते हुए यूपी जा रहा मवेशियों से लदा एक ट्रक को जिले की अमलाई पुलिस ने पकड़ कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मौके पर देख ट्रक चालक मवेशियों से लदा ट्रक छोड़कर भाग गया। वहीं पुलिस ने मवेशियों को जब्त कर गौ रक्षकों को सौंप दिया है।
VIDEO: नाराज पत्नी का तांडव; हाथ में दरांती लेकर महिला के साथ की जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, अनूपपुर जिले के कोतमा में अमलाई पुलिस वाहन को चेकिंग के दौरान मवेशियों से लदे एक ट्रक पकड़ा है। पकड़े गए वाहन में 21 से अधिक पड़ा ( मवेशियों ) थे। जिन्हें आरोपी ट्रक में भर कर यूपी इलाहाबाद बूचड़खाना लेकर जा रहे थे। पुलिस को देखकर पशु तस्कर मौके से भाग खड़े हुए।
पुलिस टीम ने ट्रक को जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया। वहीं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर बेजुबान जानवरों को कत्ल होने से बचा लिया और मवेशियों को गौ रक्षकों के सौंप दिया है। गौ रक्षक अब उनकी सेवा करेंगे, गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। जब्त किए गए मवेशी व वाहन की कीमत पुलिस ने 14 लाख के आसपास आंकी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक