रुपेश गुप्ता,नई दिल्ली। चिट्ठी कांड के बाद सीडब्ल्यूसी में बड़ा बदलाव किया गया है। चिट्टी लिखने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उसके अलावा छत्तीसगढ़ से मोतीलाल वोरा और ताम्रध्वज साहू को भी विदाई दे दी गई है।

मोतीलाल वोरा के हटाने की वजह उनकी बढ़ती उम्र को बताया जा रहा है. पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि ताम्रध्वज साहू छत्तीसगढ़ में मंत्री बन जाए. इस वजह से उन्हें सीडब्ल्यूसी से बाहर होना पड़ा. हालांकि मंत्री बनने के 2 साल बाद तक वह सीडब्ल्यूसी के सदस्य रहे और लगातार बैठकों में शरीक होते रहे. अब छत्तीसगढ़ से सीडब्ल्यूसी में मुख्यमंत्री होने के नाते केवल भूपेश बघेल रहेंगे.

देखिये सूची