चंडीगढ़. एक बड़ी खबर पंजाब कैबिनेट को लेकर आ रही है। बताया जा रहा है कि सी.एम. मान ने अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए दो मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है।
इससे पहले भी पंजाब कैबिनेट में कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए गए थे। वहीं अब एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री मीत हेयर से दो विभाग वापस ले लिए गए हैं। सबसे पहले माइनिंग विभाग जोकि इससे पहले मीत हेयर के पास था, को वापस ले लिया गया है तथा अब यह विभाग कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ा माजरा को सौंप दिया गया है। इसी तरह से एक और अन्य विभाग मीत हेयर से वापस ले लिया गया है।
बता दें कि गुरमीत मीत हेयर के पास कुल 3 विभाग थे, जिनमें से 2 विभाग वापस लिए गए हैं। वहीं जौड़ा माजरा के पास 7 विभाग सौंप कर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी गई है। सिर्फ स्पोर्ट्स विभाग ही गुरमीत मीत हेयर के पास रहेगा। बाकी विभागों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। सी.एम. के पास विज्ञान, तकनीक और पर्यावरण मंत्रालय रहेगा।
बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार खेलों पर ज्यादा फोकस करना चाहती है, जिसके चलते मीत हेयर के विभागों में कटौती की गई है और सिर्फ स्पोर्टस विभाग ही उनके पास रखा गया है ताकि राज्य में खेलों को प्रोत्साहित किया जा सके।
- इंदौर MPPSC धरना प्रदर्शन में दो छात्र नेताओं की गिरफ्तारी, कांग्रेस ने जताया विरोध, बताया सरकार की वादाखिलाफी
- Ajmer Sharif Dargah: ‘धर्म को सियासत से अलग नहीं किया जा सकता,’ अजमेर शरीफ दरगाह का जिक्र कर CM उमर अब्दुल्ला बोले- पीएम मोदी दबाव में न आएं और…
- सुप्रीम कोर्ट ने ED के जांच के तरीकों को लेकर जताई चिंता, कहा- ED का यह व्यवहार बेहद अमानवीय
- मंदिर नियम में बदलाव का समर्थन करने पर घिरे केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई, नायर समाज प्रमुख ने उठाए सवाल…
- Bihar News: BPSC अभ्यर्थियों के प्रोटेस्ट में कूदे प्रशांत किशोर, आमरण अनशन जारी