चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने मंगलवार को बड़े पैमाने में फेर बदल किया है। इसके अनुसार 36 आईएएस और पीसीएस अफसर के तबादले कर दिए हैं।

इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। डीएस मांगट को पटियाला के कमिश्नर के अलावा सेक्रेटरी लोकपाल की जिम्मेदारी भी दे दी गई है। वहीं अमृत कौर गिल जो मंडी बोर्ड में सेक्रेटरी हैं, उन्हें स्पेशल सेक्रेटरी एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर की जिम्मेदारी मिली है।

आपको बता दें की अमनदीप कौर गृह विभाग में विशेष सचिव होंगी। आदित्य को पटियाला नगर निगम में कमिश्नर बनाया गया है। कमल कुमार गर्ग जो मिल्कफेड के एमडी हैं उन्हें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में अतिरिक्त सचिव का भार दिया गया है। अंकुर जीत सिंह को एडीसी जर्नल पठानकोट नियुक्त किया गया है।