जालंधर. पंजाब के जालंधर में जम्मू जा रही एक पर्यटकों से भरी बस ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल और अन्य टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया। यह हादसा आज सुबह जालंधर के भोगपुर शहर के काला बकरा इलाके में हुआ। मृतकों में बस चालक सुखवंत सिंह (पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी रियासी, जम्मू-कश्मीर) और यात्री कुलदीप सिंह (निवासी उत्तम नगर, दिल्ली) शामिल हैं। घायलों में गुरबदन सिंह, सुनील (पुत्र सुरेश) और अन्य यात्री शामिल हैं, जो दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले हैं। यह बस अशोक बस सर्विस की थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। भोगपुर थाना पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल, जालंधर भेज दिया गया है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों व मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
- गौमांस मामलाः सड़क पर उतरा हिंदू संगठन, गोकशी वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, महापौर के खिलाफ लगाए नारे, बीफ को buffalo meat बताने वाले डॉ गौर निलंबित
- ‘जिनका NRC में नाम, उनका वोटर लिस्ट में भी हो..’, SIR के बीच असम में मुस्लिम छात्रों ने उठाई मांग ; चुनाव आयोग को सौंपे गए ज्ञापन
- चंद सेकंड की देरी और चली जाती जान… बच्चे को कार में छोड़कर शॉपिंग कर रहे थे माता-पिता, इधर आफत मे पड़ा डेढ़ साल का मासूम
- योगी सरकार की पहल से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनेगा देश का सबसे ‘ग्रीन’ एयरपोर्ट, नेट-जीरो कॉन्सेप्ट पर किया जा रहा विकसित
- नालंदा: मासूम को मिली पिता के अफेयर की सजा, कथित प्रेमिका ने बच्चे की हत्या कर शव को फेंका, 3 दिन पहले दी थी धमकी

