विजय कुमार, जमुई। बेखौफ अपराधियों ने गिद्धौर थाना के सामने आज सोमवार की अहले सुबह तत्कालीन सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी के घर में घुसकर पिस्टल का भय दिखा कर पहले तीन लोगों को सुई लगाकर बेहोश किया, फिर जमकर लूटपाट की और सभी बदमाश फरार हो गए।
घटना की जानकारी सुबह 8:30 बजे उस वक़्त हुई, जब पड़ोसी किसी काम से घर खुलवाने गए तो देखा कि तत्कालीन सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी के साथ उनकी पत्नी पुष्पम सत्यार्थी और पुत्र बिक्रम सत्यार्थी बेहोश पड़े हुए हैं। उसके बाद घटना आग की तरह इलाके में फैल गई। झाझा विधायक दामोदर रावत सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और फौरन तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाक्टर सैयद नौशाद अहमद, एसीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार सहित अन्य डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।
बड़ी बात तो यह है कि घटना गिद्धौऱ थाना के सामने महज 10 से 15 फिट की दूरी पर हुई है, जो पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ी कर रही है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। बताया जाता है कि पांच की संख्या में हथियार बंद बदमाशों ने गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया विक्रम सत्यार्थी बाथरूम गए थे।
इस दौरान बदमाशों ने हथियार के बल पर पहले तत्कालीन सिविल सर्जन विजेंद्र सत्यार्थी और उनकी पत्नी पुष्पम सत्यार्थी को बंधक बनाकर बेहोशी का इंजेक्शन लगाया।, उसके बाद जैसे ही पुत्र बाथरूम से बाहर निकाला उसके बाद उक्त बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर पुत्र विक्रम सत्यार्थी को भी बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया। जब तीनों बेहोश हो गए तो सभी बदमाशों ने आराम से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
क्या-क्या सामानों की लूट हुई है, कितने की लूट हुई है इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है, लेकिन घर मे रखे नगद, जेवरात व अन्य कीमती सामानों की लूट करने की बातें सामने आ रही हैं। तीनों बेहोशी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती है, फिलहाल कुछ बोलने में असमर्थ है। हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- ‘सॉरी मम्मी-पापा…’, कमरे में फंदे पर झूलता मिला शिक्षिका का शव, 3 महीने की बेटी से मुखाग्नि दिलवाने की जताई इच्छा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें





