नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सरकारी धान की अफरा-तफरी में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले की 3 राइस मिलर्स ने धान की कस्‍टम मिलिंग में बड़ा घोटाला किया है। मामले में जिला प्रशासन ने 3 राइस मिलर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

खाद्य व राजस्व विभाग ने किया भौतिक सत्यापन

दरअसल 23 हजार 808 क्विंटल धान नहीं मिला है। इस धान की कीमत करीब 5 करोड़ 47 लाख रुपए बताई गई है। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर जांच में यह खुलासा हुआ है। खाद्य व राजस्व विभाग की टीम ने भौतिक सत्यापन किया था।

आतंकी दिल्ली-भोपाल में करने वाले थे बड़े धमाकेः ISIS के कपड़े, झंडे और मास्क मिला, सीरिया में बैठे

शासन को पहुंचाई करोड़ों की क्षति

प्रशासन की टीम ने मातारानी, मां पूर्णा और मां कमला देवी राइस मिल पर कार्रवाई की है। इन राइस मिलरों ने सरकारी धान में अफरा-तफरी कर शासन को करोड़ों की क्षति पहुंचाई है। वहीं जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य राइस मिलर्स में हड़कंप की स्थिति है।

डाइट के बाबू ने डकार लिए लाखों रुपए: छह सालों से कर रहा था गबन, मामला उजागर होने के बाद

जी.एस धुर्वे अपर कलेक्टर, बालाघाट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H