रोहतास। बिहार के रोहतास जिले में सेना भर्ती की प्रक्रिया में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल यहां डेहरी इलाके में सेना में बहाली के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

सभी घायल गया जिले के रहने वाले हैं और डेहरी सेना में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आए थे. मृतक मुकेश कुमार भी गया का रहने वाला बताया जा रहा है. यहां के बीएमपी ग्राउंड में सेना भर्ती परीक्षा चल रही थी.

घायलों में विमलेश कुमार, देव व्रत कुमार, श्यामनंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं.

पहले भी भगदड़ में कई लोगों ने गंवाई है जान

भगदड़ का ये कोई नया मामला नहीं, बल्कि पिछले साल नवंबर में भी बिहार के बेगूसराय जिले में कार्तिक पूर्णिमा के दौरान मची भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई थी और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

वहीं पिछले साल 29 सितंबर को मुंबई में एलफिंस्टन ब्रिज हादसा हुआ था. इस दर्दनाक हादसे में लाशें बिछ गई थीं. एलफिंस्टन और परेल रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली 106 साल पुराने फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के चलते 23 लोगों की मौत हुई थी और 35 के करीब लोग घायल हुए थे.

इसके अलावा भी देश में कई धार्मिक आयोजनों और धर्मस्थलों पर भगदड़ में अब तक सैकड़ों जानें जा चुकी हैं.