संतोष तिवारी, जगदलपुर/गढ़चिरौली। छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस को लगातार बड़ी सफलता हाथ लग रही है. जहां रविवार को महाराष्ट्र पुलिस ने 16 नक्सलियों को ढर कर दिया. वहीं लगातार दूसरे दिन भी महाराष्ट्र पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 6 और नक्सलियों को मार गिराया. इधर 11 और नक्सलियों के शव नदी से बरामद हुए हैं. इस तरह से अब तक नक्सलियों के 33 शव बरामद हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में इंद्रावती नदी से मंगलवार तड़के सुरक्षाबल सर्चिंग के लिए निकले थे. नक्सलियों के शव पानी में फूल चुके थे और सड़ना शुरू हो गए थे. एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि ये सभी 11 शव रविवार सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान भाग निकलने वाले नक्सलियों के हो सकते हैं.
कल मारे गए 6 नक्सलियों के पास से एक इंसास रायफल, 3 थ्री नॉट थ्री, दो भरमार बंदूक बरामद हुई है. बता दें कि गढ़चिरौली छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से सटा हुआ है, लिहाज़ा छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी है और जवान किसी भी नक्सली घटना से निपटने के लिए तैयार हैं.