गौरव जैन. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के आगे हर्री और वेंकटनगर स्टेशनों के बीच बिना किसी अधिकारियों को सूचित किए लापरवाही पूर्वक ट्रैक रिपेयरिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22867) ट्रैक पर पहुंच गई. ट्रेन के इंजन ने रिपेयरिंग के लिए लगे जैक से टक्कर मार दी, लेकिन अच्छी बात से रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इस घटना से रेलवे में हड़कंप मच गया.

लल्लूराम को मिली जानकारी के अनुसार अप लाइन के किलोमीटर नंबर 828/11-13 के बीच यह रिपेयरिंग कार्य रेलवे कर्मचारी जवाहर लाल (मेट के पद पर तैनात) की देखरेख में हो रहा था. जवाहर लाल ने अपने साथ 9 मजदूरों को लगाया था, हमसफर एक्सप्रेस के लोको पायलट ने आनन-फानन में ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी, जिससे गंभीर दुर्घटना टल गई. ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान पर बन आई थी.
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की. जवाहर लाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वहीं, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) पेंड्रारोड ने 9 मजदूरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया. जांच में पता चला कि यह कार्य पूरी तरह अनधिकृत था, जो रेलवे सुरक्षा के लिए गंभीर उल्लंघन है. आरपीएफ के मुताबिक ये पूरी घटना मंगलवार की है और उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था. हालांकि आज शुक्रवार को ये मामला मीडिया तक पहुंचा है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की गहन जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या कहती है आरपीएफ की आधिकारिक जानकारी
दिनांक 07.10.2025 को समय करीब 16.30 बजे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर से सूचना प्राप्त हुई कि हर्री-वेंकटनगर किमी नं-828/11-13 के बीच गाड़ी संख्या-22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस से जेक टकरा गया है सूचना पर निरीक्षक-मधुबाला पात्र, उप निरीक्षक जयमन कुजूर एवं सहायक उप निरीक्षक-जी.एल. साहू समय 17.30 बजे घटना स्थल में पहुचे और घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण करने पर हर्री-वेंकटनगर किमी नं-828/11-13 में अप लाईन लाकेशन बाॅक्स नं-एल-58 के पास टेªक के ग्लूड ज्वाइंट के पास लगे स्लीपर में किसी चीज से टकराने का निशान पाया गया, मौके में उपस्थित मेट जवाहर से पूछने पर बताया कि किमी नं-828/03-05 के मध्य ग्लूड ज्वाइंट का पेकिंग का कार्य चल रहा था, जिसमें मुशी-अवतार सिंह के साथ आठ लेबर के द्वारा पेकिंग कार्य किया जा रहा था और जवाहर लाल-मेट (रेलवे) के देखरेख में किया जा रहा था। जवाहर -मेट द्वारा स्वयं चेक करते हुए आगे जाने पर किमी नं-828/11-13 में स्लीपर दबी होने के कारण मुशी एवं लबरों को जैक लेकर बुलवाकर स्टेशन मास्टर को बिना सूचित किये, अपने उच्चाधिकारियो को बिना अवगत कराते एवं सुरक्षा नियमों का अवहेलना कर बिना झण्डी लगाये, गाड़ी आने-जाने की सूचना देने हेतु अपने आदमी की स्टेशन में तैनात नहीं कर लापरवाही पूर्वक रेलवे ट्रेक में जेक लगाकर दबे हुए ट्रैक को बराबर करने का कार्य किया जा रहा था कि गाड़ी संख्या-22867 एक्स के आते देखकर मुशी एवं लेबरों द्वारा जेक को निकालने का प्रयास किये किन्तु नहीं निकाल पाये और गाड़ी नजदीक आने पर अपने आप को बचाने के लिए रेलवे टेªक से हट गये और गाड़ी जेक से टकरा गया, जिससे इंजन के केटल गार्ड और सामने का जनरेटर कार जेक से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और उक्त घटना के कारण गाड़ी संख्या-22867 समय 15.43 बजे से 15.53 बजे डिटेन हुआ। बिना किसी को अवगत कराये बिना, ब्लाक लिये बिना, सुरक्षा नियमों की अवहेलना कर स्वयं निर्णय लेकर ठेकेदार के लेबरों को बुलवाकर टेªक पर जेक लगाकर कार्य कराने के दौरान गाड़ी संख्या-22867 के इंजन से लेबरों द्वारा जेक को नहीं निकाल पाने, लापरवाही पूर्वक छोड़ देने के कारण टकराया जिससे घटना घटित हुआ 01 मुशी एवं 08 लेबर जो जेक छोड़कर भागे थे उक्त व्यक्तियों द्वारा बिना किया उच्चाधिकारियों को सूचित किये बिना, लापरवाही पूर्वक जेक लगाकर कार्य करना एवं जेक को टेªक में छोड़ने से यात्रा कर रहे यात्रियों की जान माल को खतरा उत्पन्न करने एवं टेªन डिटेन हुआ उनके अपराध से अवगत कराते हुए उसके विरूद्ध रे.सु.ब. पोस्ट, पेण्ड्रारोड धारा 153, 174 (सी) रेल अधिनियम दर्ज किया गया।
उक्त मामले में निम्न व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है-
- जवाहर लाल, पिता-छोटा, उम्र-53 वर्ष, निवासी-वार्ड नं-07 पटेल मोहल्ला ठेंगाडांड़, खोडरी, थाना-गौरेला, जिला-जीपीएम (छ.ग.) (मेट रेलवे कर्मचारी)
- अवतार सिंह, पिता-बृद्धू सिंह, उम्र-34 वर्ष, निवासी-वार्ड नं-04 खालेटोला, भसकुरा, थाना-गौरेला, जिला-जीपीएम (छ.ग.)
- राम बाबू भैना, पिता-कंचन लाल भैना,, उम्र-40 वर्ष, निवासी-वार्ड नं-07, भसकुरा, थाना-गौरेला, जिला-जीपीएम (छ.ग.)
- मूलचंद भैना, पिता-भोला प्रसाद भैना, उम्र-40 वर्ष, निवासी-वार्ड नं-07 भसकुरा, थाना-गौरेला, जिला-जीपीएम (छ.ग.)
- उमेश कुमार भैना, पिता-लालजी भैना, उम्र-24 वर्ष, निवासी-वार्ड नं-07 भसकुरा, थाना-गौरेला, जिला-जीपीएम (छ.ग.)
- जहान सिंह, पिता-साखन सिंह, उम्र-45 वर्ष, निवासी-वार्ड नं-13 गुड्डीटोला, मेढुका, थाना-गौरेला, जिला-जीपीएम (छ.ग.)
- दीपक कुमार, पिता-रामगणेश, उम्र-24 वर्ष, निवासी-वार्ड नं-16 गांगपुर, थाना-गौरेला, जिला-जीपीएम (छ.ग.)
- रमेश वाकरे, पिता-सुर्जन सिंह वाकरे, उम्र-40 वर्ष, निवासी-वार्ड नं-14 गुड्डीटोला, मेढुका, थाना-गौरेला, जिला-जीपीएम (छ.ग.)
- मनोज कुमार धुर्वे, पिता-राम सिंह धुर्वे, उम्र-25 वर्ष, निवासी-वार्ड नं-14 गांगपुर, थाना-गौरेला, जिला-जीपीएम (छ.ग.)
- मंगलू कुमार भानु, पिता-बालचंद भानू, उम्र-26 वर्ष, निवासी-वार्ड नं-09 आमानाला भसकुरा, थाना-गौरेला, जिला-जीपीएम (छ.ग.