पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पुलिस ने एक अहम गिरफ्तारी की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वासिफ अली के रूप में हुई है, जो पीड़िता का क्लासमेट था. जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज कैंपस से शाम को निकलते वक्त पीड़िता इसी दोस्त के साथ गई थी. बताया जा रहा है कि दोनों पास के जंगल क्षेत्र में गए थे, जहां आरोपी ने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद वह उसी के साथ हॉस्टल लौटी थी. बता दें कि, इससे पहले मामले में चार आरोपियों अपू बाउरी, शेख फिरदौस और शेख रियाज़ुद्दीन और शेख नसीरुद्दीन की गिरफ्तारी हो चुकी है.
आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “अब तक हमने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी उपस्थिति अपराध के दिन घटनास्थल पर स्थापित की गई है. हमने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है जो आरोपियों द्वारा छीना गया था.”
रेप से पहले पीड़िता के साथ मौजूद था वासिफ
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य और पीड़ित लड़की के बयान के अनुसार हमने पाया है कि किसी एक आरोपी ने ही पाड़िता के साथ रेप किया है. हालांकि, इन सभी 5 की संलिप्तता की जांच की जा रही है. पीड़ित लड़की का दोस्त जो पीओ में इन 5 आरोपियों के अलावा मौजूद था, उसकी भूमिका भी संदेह से परे नहीं है. अधिकारी ने बताया कि, आज मुख्य आरोपी को क्राइम सीन पर ले जाकर घटना का रिकंस्ट्रक्शन कराया गया. कई अहम सबूत मिलने के बाद पुलिस ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कल सुबह अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि पूछताछ और तकनीकी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
आरोपियों ने बेटी के छीने फोन: पीड़िता के पिता
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की दोस्तों ने उन्हें रात करीब 9:30 बजे फोन किया. 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया जब वह अपने दोस्त के साथ बाहर गई थी. आरोपियों ने उसे शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसका मोबाइल फोन और उसके पास मौजूद ₹200 भी छीन लिए.
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, ‘मेडिकल कॉलेज में लगे सुरक्षा कैमरे की फुटेज में पीड़िता और उसका दोस्त शाम करीब 7.54 बजे कैंपस से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. छात्र रात करीब 8.42 बजे लौटा और इधर-उधर घूम रहा था. वह रात 8.48 बजे फिर से चला गया और करीब 9.30 बजे पीड़िता के साथ वापस लौटा.’
सीएम ममता बनर्जी ने क्या कहा?
इस मामले पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ‘बंगाल में जीरो टॉलरेंस है, हम यहां इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं और मैं बाहर से यहां पढ़ने आने वाले छात्रों से भी अनुरोध करती हूं कि वे रात में बाहर न जाएं. प्राइवेट कॉलेज का भी एक दायित्व है कि छात्रों का ध्यान रखें. घटना निंदनीय है लेकिन जो लोग हॉस्टल में रहते हैं, उनका एक सिस्टम होता है. मैंने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने को कहा है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
अब तक 6 की गिरफ्तारी
बता दें कि दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामले में अब तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. हाल ही में पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी, पीड़िता के पुरुष मित्र को गिरफ्तार कर लिया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक