दिल्ली। आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया।

स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य की 75 नगरपालिकाओं और सभी 11 नगर निगमों में धुआंधार परफॉर्मेंस किया और जीत दर्ज की। वाईएसआर कांग्रेस को मिली इस जीत को आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की आंधी बताया जा रहा है। जिसके आगे दिग्गज नेता चंद्रबाबू नायडू की तेलगूदेशम भी नहीं टिक सकी। तेलुगू देशम पार्टी सिर्फ पांच नगर निकायों में दोहरे अंक में सीटें हासिल कर सकती है। ज्यादातर शहरों में उसकी परफॉर्मेंस इस चुनाव में बेहद ही खराब रही।

 

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की आंधी में विपक्षी दल भाजपा और जेएसपी को भले ही कुछ सीटें हासिल हो गई हों लेकिन उनके आगे किसी दल का परफॉर्मेंस ठहर नहीं पाया। इस भारी भरकम जीत के बाद जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट कर कहाकि, यह बड़ी जीत लोगों को समर्पित है। इस जीत ने आपको भरोसे और मेरी जिम्मेदारियों को बढ़ा दिया है। उन्होंने जीतने वाले सभी नेताओं को भी बधाई दी। उधर हार से मायूस तेलगूदेशम चीफ चंद्रबाबू नायडू ने एक ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव नतीजों से हताश होने की कोई जरूरत नहीं है। इस चुनाव की खास बात ये रही कि नगर निगम चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया।