ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव. पिछले 2 घंटे से हो रही झमाझम बारिश ने जिला अस्पताल को जलमग्न कर दिया है. लगातार हो रही इस बारिश ने मरीजों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया है. वार्ड से लेकर ओटी तक अस्पताल जलमग्न हो चुका है. जिला अस्पताल के अंदर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. जिसके कारण मरीजों की और परिजनों के साथ ही स्टाफ की भी परेशानियां बढ़ गई है. स्टाफ को ड्यूटी करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नीचे वार्ड में पानी भरने के कारण सभी मरीजों को ऊपर के वार्डों में शिफ्ट किया गया है.

बता दें कि, लगातार हो रही इस बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है जिला अस्पताल में पूरे वार्ड में पानी घुस गया है और मरीजों को ऊपर के वार्ड में शिफ्ट किया गया है जिला अस्पताल के अंदर वार्ड से लेकर ओटी तक घुटनों तक पानी भरा हुआ है जिससे मरीजों के साथ ही स्टाफ की भी परेशानी बढ़ गई है.

वहीं जिला अस्पताल से पानी भरने की तस्वीर सामने आने से बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई है और अस्पताल प्रबंधन अब पानी निकलवाने में लगा हुआ है. लेकिन बारिश अभी भी हो रही है, जिससे दिक्कतें बढ़ रही हैं.

देखें वीडियो-