नई दिल्ली। इस वर्ष दिवाली का त्यौहार 4 नवंबर को मनाया जाएगा. दिवाली के त्यौहार को बस 3 दिन ही बचे हुए हैं. सभी लोग दिवाली के लिए बड़े ही उत्सुक रहते हैं. दिवाली के लिए कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं. लोग शॉपिंग करने लगते हैं. लोगों को दीवाली के आने की बेहद उत्सुकता रहती है. इसके साथ ही लोग अपने घरों के सजाने में बेहद ध्यान देते हैं.

लोगों के लिए साज-सज्जा बेहद महत्वपूर्ण होती है. लोग अपने घरों के बाहर तरह-तरह की और कलरफुल रंगोली बनाना बेहद पसंद करते हैं. आज हम आपको बेहद ही कुछ खास रंगोलियों के बारे में बताने जा रहे हैं. रंग-बिरंगी रंगोली के लिए यूज होने वाले 5 अलग-अलग तरह की सामग्री बता रहे हैं। जिससे आप आसानी से किचन में मौजूद चीजों से ही घर पर खूबसूरत और आकर्षक रंगोली बना सकती हैं।

रंगोली स्टीकर या कलरफुल फैब्रिक वाली रंगोली

जिन लोगों को रंगोली बनानी नहीं आती है वो दीवाली पर अपने घरों में रंगोली स्टीकर या कलरफुल फैब्रिक वाली रंगोली का प्रयोग कर सकते हैं.

फूलों और पेड़ की पत्तियों से रंगेली :- रंगोली में आप चमेली की पंखुड़ियों, गुलाब, गेंदा आदि फूलों का प्रयोग कर सकते हैं. फूलों से बनी रंगोली बनाने में बेहद आसान होती है, साथ ही देखने में बेहद खूबसूरत भी लगती है.

आटा-चावल की रंगोली:- दक्षिण भारत की तरह अब देश के कई हिस्सों में भी दीवाली पर रंगोली बनाने के लिए सूजी, आटा या चावल के आटे का रंग मिलाकर प्रयोग किया जाने लगा है. रंगों के मिल जाने पर रेडिमेड रंगों जैसा ही रंगोली को खूबसूरत और आकर्षक बना देते हैं. इसके अलावा रंगोली बनाने के लिए आप रंग-बिरंगी दालों का भी उपयोग कर सकती हैं.

रेडीमेड रंगो से रंगोली:- आमतौर पर लोग दीवाली पर रंगोली बनाने के लिए रेडिमेड रंगों का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि ये आसानी से बाजार में उपलब्ध होते हैं. जिससे अधिकतर लोग इन्हीं रंगों से घर पर आकर्षक रंगोली बनाना पसंद करते हैं.

मुल्तानी मिट्टी और गेरू से रंगोली:- रेडिमेड रंगों की तरह ही बाजार में मुल्तानी मिट्टी, गेरू या रंग बिरंगे मार्बल और स्पार्कल पाउडर आसानी से मिल जाते हैं. ये रंग टेक्शचर में थोड़ा भारी होते है जिससे रंगोली के हवा से खराब होने का खतरा कम हो जाता है.