बच्चे हो या बड़े सभी को बिस्किट या कुकीज का शौक तो होता ही हैं जिसे लोग बाजार से लेकर आते हैं. बाजार में मिलने वाली अधिकतर कुकीज को बनाने में अंडे का इस्तेमाल होता हैं जिस वजह से कई लोग इन्हें लेने से कतराते हैं. अगर आपको भी ऐसी प्रॉब्लम आ रही हैं तो आप चॉकलेट कुकीज को आसानी से घर पर भी बना सकते हैं. आज हम आपको बिना अंडे की चॉकलेट कुकीज बनाने की Recipe बताने जा रहे हैं. Read More – ट्विटर पर छाए शाहरुख खान, 15 मिनट के लिए फैंस से की लाइव चैट

सामग्री

मक्खन – ½ कप
शक्कर- ¼ कप
मैदा -1 कप
चॉकलेट चिप्स – ¾ कप
बेकिंग पाउडर – ½ छोटा चम्मच
वेनिला एसेन्स – ½ छोटा चम्मच
पानी लगभग 2 बड़ा चम्मच

विधि

  • चॉकलेट कुकीज बनाने के लिए सबसे पहले ओवेन को 330°F पर गरम करें. अब एक कटोरे में शक्कर और मक्खन लें. मक्खन ना एकदम कड़ा हो और ना ही पिघला हुआ. अब इसको हेंड ब्लेंडर की मदद से अच्छे से फेट लें. Read More – Priyanka Chopra ने बेटी Malti के साथ भरी उड़ान, शेयर की क्लास फोटो…
  • लगभग दो मिनट में यह एकदम हल्का और फ्लफी हो जाएगा. अगर आप हाथ से इसको फेट रहे हैं तो ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में 15-20 मिनट का समय लग जाता है. याद रखिए कि फेटने का काम हमेशा एक ही दिशा में करें. अब इसमें वेनिला एसेन्स डालें और कुछ और देर के लिए फेटें.
  • एक दूसरे बोल में मैदा और बेकिंग पाउडर को अच्छे से मिला लें. अब मैदा और बेकिंग पाउडर को थोड़ा-थोड़ा करके मक्खन की क्रीम में डालिए और मिलाते रहिए. आप चाहें तो हेंड ब्लेंडर से भी मिला सकते हैं.
  • अगर मिश्रण बहुत सूखा है तो 2 चम्मच पानी डाल लीजिए. अब आपके पास मुलायम गुथा आटे जैसा मिश्रण होना चाहिए. अब इस आटे में चॉकॅलेट चिप्स डालें और अच्छे से मिलाएँ. अब इस आटे को 24 बराबर भागों में बाटे.
  • अब एक लोई को हाथ चिकना करके लें धीरे से दबाएँ, फिर ट्रे में रखें. इसी तरह से सभी लोई को ट्रे पर सेट करें. ध्यान रखें कि दो कुकीज के बीच में लगभग 2 इंच की दूरी हो, जिससे बेक होने के समय बढ़ने के लिए हर कुकी के पास उपयुक्त स्थान रहे.
  • बेकिंग ट्रे को पहले से गरम करे ओवेन में रखें 20-22 मिनट तक. 330°F पर कुकीज को बेक करें, या फिर सुनहरा होने तक. कुकीज को ठंडा करके डब्बे में रखें या फिर सर्व करें.