शिवम मिश्रा. रायपुर. लॉक डाउन में एक तरफ पूरा देश जहां टिक-टॉक में वीडियो बनाने और सोशल मीडिया में व्यस्त है, तो वहीं दूसरी तरफ रायपुर में एक निजी कॉलेज के प्रोफेसर ने मेक इन इंडिया की तर्ज पर वैंटीलेटर बनाया है. शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोफेसर सुमीत कुमार रॉय ने देश में वैंटीलेटर की कमी को देखते हुए अपने घर पर ही लॉक डाउन में वैंटीलेटर बनाया है.
सुमीत बताते है कि ये वैंटीलेटर उन्होंने महज दो हफ्ते में तैयार किया है. उनका दावा है कि ये वैंटीलेटर बैटरी और बिजली दोनो से चलता है. इस देसी वैंटीलेटर को लेकर अब वे एम्स के डॉक्टरों से मुलाकात करने की तैयारी में है, जिसके बाद उन्हें इसके उपयोग की अनुमति को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे और इसमें अनुमति मिलने को लेकर आने वाली खामियों को दूर करने में काम करेंगे.
सुमीत पेशे से इलेक्ट्रानिक्स के प्रोफेसर है. यही कारण है कि उन्हें इलेक्ट्रानिक्स का अच्छा-खासा ज्ञान है. यही कारण है कि उन्होंने अपने इस ज्ञान से देसी वैंटीलेटर बनाया है.
वो बताते है कि इसे बनाने में उन्हें करीब 3 हजार रुपए का खर्च है, इसके अलावा इसमें ऐसे कई सामान लगाए गए है जो बच्चों के खिलौने में इस्तेमाल होते है.