Make Scented Candles at Home: आजकल लोग न सिर्फ घर की सजावट के लिए बल्कि मानसिक सुकून और वातावरण को खुशनुमा बनाने के लिए भी सुगंधित मोमबत्तियों (Aromatic Candles) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बाजार में मिलने वाली ये मोमबत्तियाँ महंगी होती हैं और इनमें मौजूद केमिकल युक्त फ्रेगरेंस या पैराफिन वैक्स सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं.
ऐसे में इस दिवाली आप घर पर ही नैचुरल सामग्री से सुगंधित कैंडल बना सकते हैं, जो एक बेहतर, सुरक्षित और रचनात्मक विकल्प है. यह तरीका न सिर्फ किफायती है, बल्कि इसमें आप अपनी पसंद के फ्लेवर, कलर और डिजाइन का प्रयोग भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे बना सकते हैं घर में मोमबत्ती.
Also Read This: Fasting Dish Recipe: व्रत के लिए बनाएं साबूदाना ढोकला, जल्दी बनकर हो जाती है तैयार ये टेस्टी डिश
घर पर नैचुरल सुगंधित कैंडल बनाने की विधि (Make Scented Candles at Home)
जरूरी सामग्री
1- सोयाबीन वैक्स या बीज़वैक्स (Natural wax)
2- एसेंशियल ऑयल्स (जैसे लैवेंडर, रोज, सिट्रस, यूकेलिप्टस आदि)
3- कैंडल विक (बत्ती)
4- कांच या मिट्टी का जार/कंटेनर
5- क्रेयॉन्स या नैचुरल कलर (रंग देने के लिए)
6- डबल बॉयलर या पुराना बर्तन मोम पिघलाने के लिए
7- स्टिक या क्लिप बत्ती को स्थिर रखने के लिए
Also Read This: गुलकंद सभी के लिए नहीं! जानें किन लोगों को करना चाहिए सेवन से परहेज
बनाने की प्रक्रिया (Make Scented Candles at Home)
मोम को पिघलाएं: डबल बॉयलर की मदद से बीजवैक्स या सोया वैक्स को धीमी आंच पर पिघलाएं. ध्यान रखें कि मोम को तेज आंच पर न गर्म करें.
खुशबू मिलाएं: मोम पिघल जाने के बाद गैस बंद कर दें. अब उसमें अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें (10-15 बूंदें प्रति 100 ग्राम मोम) डालें और अच्छी तरह मिलाएँ.
रंग मिलाएं: अगर रंग चाहिए तो क्रेयॉन का छोटा टुकड़ा डालकर मोम में मिला सकते हैं.
कंटेनर तैयार करें: जिस जार या डिब्बे में कैंडल बनानी है, उसमें बत्ती को बीच में रखें और ऊपर से क्लिप या स्टिक से स्थिर करें.
मोम डालें और जमने दें: अब पिघला हुआ सुगंधित मोम कंटेनर में धीरे-धीरे डालें. ठंडा होने तक उसे हिलाएं नहीं. 4–5 घंटे में मोमबत्ती जम जाती है.
Also Read This: दाल पकाते समय उसमें बनने वाला झाग क्या सच में होता है हानिकारक, यहां जानें इसका जवाब …
फायदे (Make Scented Candles at Home)
1- पूरी तरह नैचुरल और नॉन-टॉक्सिक
2- किफायती और पर्यावरण के अनुकूल
3- अपनी पसंद की खुशबू, रंग और आकार में उपलब्ध
4- गिफ्ट के तौर पर भी शानदार विकल्प
Also Read This: Hair Care Tips : रात में कैसे करनी चाहिए बालों की केयर, यहां जाने सही तरीका …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें