भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है. इसके लिए एक विशेष त्योहार रक्षाबंधन बना है. रक्षाबंधन श्रावण महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो इस बार 26 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन में राखी या रक्षासूत्र का सबसे अधिक महत्व है.
आम रीति के अनुसार, इस अवसर पर बहनें अपने भाई की दाहिनी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा का वचन देते हैं.
भाई के खुशहाल जीवन के लिए रक्षाबंधन पर राशि अनुसार करें ये उपाय
हम आपको कुछ खास उपाय बता रहे हैं जिन्हें रक्षा बंधन के दिन कर बहनें भी अपने भाई की रक्षा कर सकेंगी.
मेष – बहनें भगवान गणेश जी को दूब तथा राखी अर्पित करें ताकि आपके भाई का क्रोध और स्वभाव ठीक हो जाए.
वृषभ – बहनें शिव जी को जल धारा और राखी अर्पित करें, तथा अपने दोनों के रिश्ते की मजबूती की प्रार्थना करें.
मिथुन – बहनें सूर्य देव को जल चढाएं, देवी को सिंदूर और राखी अर्पित करें ताकि भाई की दुर्घटना से रक्षा हो सके.
कर्क – भगवान गणेश को बेल पत्र और राखी अर्पित करें, इससे आपके भाई के करियर के उतार-चढ़ाव दूर होंगे.
सिंह- शिव जी को चंदन अर्पित करें इसके बाद राखी अर्पित करें. इससे आपके भाई का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
कन्या- हनुमान जी लाल फूल और रक्षासूत्र अर्पित करें, इससे आपके भाई को मनचाही सफलता मिलेगी.
तुला- भगवान कृष्ण को माखन मिसरी का भोग लगाएं, फिर रक्षाबंधन अर्पित करें, इससे आपके भाई का पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखी होगा.
वृश्चिक- पीपल के वृक्ष में जल डालें और वहीं दीपक जलाएं, किसी डाल पर रक्षासूत्र बांधें. इससे आपके भाई की संतान संबंधी समस्या दूर होगी.
धनु- शिव जी को इत्र और जल अर्पित करें, इसके बाद राखी अर्पित कर दें. इससे आपके भाई की दुर्घटनाओं से रक्षा होगी.
मकर- भगवान कृष्ण को हल्दी का तिलक लगाकर राखी अर्पित करें, इससे आपके भाई को आर्थिक कष्ट कभी नहीं होंगे.
कुंभ- हनुमान जी को लाल फूल और रक्षासूत्र अर्पित करें, इससे आपके भाई का स्वास्थ्य और रोजगार उत्तम होगा.
मीन- शिव जी को दही और जल अर्पित करें, उनको राखी अर्पित करें. इससे आपके और आपके भाई के रिश्ते मजबूत होंगे.