साल 2001 में आई अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की फिल्म नायक (Nayak) उस दशक की फ्लॉप फिल्म थी. टीवी पर प्रसारित होने के बाद ये लोगों की पसंदीदा बन गई. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर आई मीम्स की बाढ़ से ही पता चलता है, कि ये फिल्म कितनी हिट हो सकती है. इसके बाद अब मेकर्स ने फिल्म नायक 2 को लेकर हिंट दे दिया है.
बता दें कि फिल्म नायक (Nayak) का सीक्वल बनेगा या नहीं, फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) होंगे या नहीं, इन सभी बातों का खुलासा फिल्म के मेकर्स ने कर दिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म निर्माता दीपक मुकुट (Deepak Mukut) ने खुलासा किया है कि ‘नायक 2’ पर काम चल रहा है. इसकी स्क्रिप्ट पर काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
निर्माता ने यह भी कहा कि कहानी पर भी काम किया जा रहा है और निर्माता अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) को फिल्म में फिर से लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दीपक मुकुट (Deepak Mukut) ने आगे कहा, ‘हम सीक्वल की योजना बना रहे हैं और उन किरदारों को लेने की कोशिश कर रहे हैं जो पहले थे. लंबे समय बाद हम एएम रत्नम के साथ काम करेंगे.’
दीपक मुकुट (Deepak Mukut) ने कहा कि हम स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि मुख्य भूमिका में किसे लिया जाए. जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी हम अगला काम शुरू कर देंगे.’ हमने कुछ अच्छे निर्देशकों के नामों पर भी विचार किया है, हालांकि अभी तक कोई भी फाइनल नहीं हुआ है. Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …
बता दें कि साल 1999 में आई फिल्म मुधलवन का हिंदी रीमेक साल 2001 में एस शंकर लेकर आए थे. नायक (Nayak) फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया था. फिल्म में रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जॉनी लीवर और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक