मुंबई. अपनी बॉडी और लुक्स के लिए बॉलीवुड में पहचाने जाने वाले एक्टर रितिक रोशन इन दिनों राजस्थान की गलियों में पापड़ बेचते नजर आए हैं. पापड़ बेचते रितिक की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए जानें इसके पीछे क्या राज है.
क्यों बेच रहे पापड़
आनंद कुमार के सुपर- 30 के बारे में आपने तो सुना ही होगा. बस इन दिनों एक्टर रितिक रोशन अपनी फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में मेकअप आर्टिस्ट्स ने रितिक के लुक्स को इतना अलग बनाया है की रितिक भीड़ में लोगों के बीच पैदल भी निकल जाएं तो उन्हें कोई आसानी से पहचान नहीं सकता. फिल्म की शूटिंग के दौरान रितिक साइकिल पर अपनी पापड़ की दुकान लेकर निकलते हैं. ऐसा करते वक्त जो लोग वहां मौजूद थे वो रितिक को पहचान नहीं पाए थे.
बनारस की गलियों में भी हुए स्पॉट
राजस्थान की गलियों में साइकिल पर पापड़ बेचने से पहले रितिक फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस भी गए थे. बनारस के घाट पर रितिक शूटिंग करते देखे जा चुके हैं. शूटिंग के दौरान जो तस्वीरें लीक हुई हैं उनमें रितिक बॉलीवुड के हीरो नहीं बल्कि एक गरीब फेरी वाले लग रहे हैं. बनारस में फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म की बाकी की शूटिंग पूरी करने के लिए रितिक राजस्थान पहुंचे.
रितिक का ट्रांसफॉर्मेशन
रितिक का नाम सुनते है सबसे पहले जो इमेज सामने आती है वो है एक हैंडसम हंक की पर इस बार रितिक की इस फिल्म में फैन्स को उनके इस लुक से थोडा़ कॉमप्रोमाइज करना पडे़गा. ‘बैंग बैंग’ और ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों में अपने सिक्स पैक एब्स दिखाने के बाद रितिक का ये अवतार उनके फैन्स को चौंकाने के लिए काफी है.