मेकअप का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है ब्रॉन्जर. जिसे चेहरे के फीचर्स को उभारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ब्रॉन्जर से ग्लोइंग और सनकिस्ड लुक मिलता है। अगर आप पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं, तो ब्रॉन्जर का जरूर इस्तेमाल करें, लेकिन इसे कब और कैसे अप्लाई करना है, इसके बारे में महिलाओं को सही जानकारी नहीं। आज हम आपको यही बताएंगे कि मेकअप के दौरान ब्रॉन्जर को कहां लगाएं और किस तरह से लगाया जाए.
कहां अप्लाई करने हैं ब्रॉन्जर?
ब्रॉन्जर को चीकबोन्स, माथे और जॉलाइन पर अप्लाई किया जाता है.
कैसे लगाएं ब्रॉन्जर?
1-फाउंडेशन और कंसीलर के साथ बेस सेट होने के बाद ब्रॉन्ज़र लगाने की सलाह दी जाती है।
2-चेहरे पर मेकअप बेस बनाने के बाद ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करें। ब्रॉन्जर लगाने से फीचर उभरकर आते है।
3-ब्रॉन्जर को अपने चीकबोन्स, टेंपल्स, फोरहेड और जॉलाइन पर लगाएं। ब्रॉन्जर चेहरे पर उस जगह लगाएं जहां सूर्य की रोशनी पड़ती है इससे आपको सन किस्ड लुक मिलेगा।
4- ब्रॉन्जर लगाने के बाद इसे अच्छे से ब्लेंड करें। ब्रॉन्जर ब्लेंड करने से फिनिश लुक मिलेगा।
5- चेहरे पर ज्यादा मात्रा में ब्रॉन्जर ना लगाएं। ज्यादा मात्रा में ब्रॉन्जर लगाने से आपका लुक खराब हो सकता है।
6- ब्रॉन्जर क्रीम, लिक्विड, जेल और पाउडर के रूप में आता है। ड्राई स्किन के लिए क्रीम ब्रॉन्जर तो वहीं ऑयली स्किन के लिए पाउडर ब्रॉन्जर बेस्ट होते हैं।
7- गोरी रंगत वालों के लिए गुलाबी रंग वाला ब्रॉन्जर बेस्ट होता है।
8- आंखों व होंठों के पास ब्रॉन्जर का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे चेहरा ऐसा लगता है जैसे पसीना हुआ हो।
9- चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो पहले फाउंडेशन से उसे कवर कर दें फिर ब्रॉन्जर अप्लाई करें।
10- फेस और बॉडी के लिए अलग-अलग ब्रॉन्जर आते हैं, तो फेस ब्रॉन्जर को शरीर के दूसरे हिस्सों पर अप्लाई न करें।
11- ब्रॉन्जर लगाने के लिए पतला और बड़ा ब्रश यूज करें। इससे वो अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाता है।