Makeup Tips for Winter: सर्दियों के मौसम में हमें अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इस मौसम में हमारी त्वचा काफी बेजान और रूखी नजर आने लगती है. ऐसी डल से त्वचा से कॉन्फिडेंस में भी कमी देखने को मिलती है. ऐसे में अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाने वाली है, तो आपका मेकअप बिल्कुल ग्लोइंग दिखना चाहिए. मेकअपर में बिल्कुल भी ड्राईनेस आनी चाहिए.खासतौर ड्राई स्किन वाली महिलाओं को मेकअप के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. तो अगर आप ड्राई स्किन के लिए मेकअप हैक्स जानना चाहती हैं, तो यहां आपको इसी बारे में टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे. जिससे आपका मेकअप परफेक्ट नजर आएगा.
चेहरे पर मसाज करें (Makeup Tips for Winter)
ठंड में आप जब भी मेकअप करें, उससे पहले स्किन पर कोई अच्छा सा मॉइश्चराइजर लेकर मसाज कर ले. ध्यान रहे कि अपने चेहरे पर हल्के हाथों से ही मसाज करें. त्वचा पर कम से कम दो मिनट तक मसाज करते रहें.इससे मेकअप के बाद स्किन और भी सॉफ्ट दिखेगी. मसाज करने से फेस पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है, तो मेकअप भी आसानी से एडजस्ट हो जाता है.
ग्लॉसी मेकअप प्रोडक्ट (Makeup Tips for Winter)
अगर आप सर्दियों में बिल्कुल फ्लॉलेस मेकअप चाहती है तो ग्लॉसी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. ज्यादातर लोग मैट वाला मेकअप करना करना पसंद करते हैं.इससे चेहरा काफी ड्राई लग सकता है. ग्लॉसी बेस वाले मेकअप प्रोडक्ट्स आपके चेहरे को एक अलग लुक दे सकते हैं.
पाउडर प्रोडक्ट से दूरी (Makeup Tips for Winter)
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो कोशिश करें कि पाउडर वाले प्रोडक्ट्स से दूर रहे हैं. सर्दियों के मौसम में महिलाएं लिक्विड और क्रीमी बेस वाले क्रीम और फाउंडेशन ही खरीदें.
फाउंडेशन में तेल मिलाएं (Makeup Tips for Winter)
ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से हमारा चेहरा पैची नजर आने लगता है. ऐसे में आप फाउंडेशन में दो बूंद फेस ऑयल मिला लें. इसके बाद धीरे-धीरे अपने हाथों से पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं. आप बिल्कुल हल्का मेकअप करें और फाउंडेशन लगाने के बाद लिक्विड हाईलाइटर का उपयोग करें. इससे आपका मेकअप बिल्कुल फ्लॉलेस लगेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक