क्वालालंपुर। मलयेशिया के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने सोमवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि वह शासन करने के लिए बहुमत का समर्थन खो चुके हैं. इसके साथ ही वह सबसे कम समय तक शासन करने वाले नेता बन गए.  प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने मलेशियाई कैबिनेट ने देश के राजा सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

वहीं विज्ञान मंत्री खैरी जमालुद्दीन ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए लिखा कि मंत्रिमंडल ने नरेश को इस्तीफा सौंप दिया है. इससे पहले यासीन सोमवार को मलेशिया नरेश से मिलने राजमहल पहुंचे थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने भी इस्तीफा सौंपने के बाद सियासी भूचाल आ गया है.

यासीन ने 18 महीने से भी कम समय पहले पद संभाला था. पहले से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे देश में अब राजनीतिक संकट भी खड़ा हो गया है. मुहिद्दीन पिछले साल मार्च में प्रधानमंत्री बनने के बाद से कम बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हैं. विदेश मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने भी सोशल मीडिया पर कहा, “हमारे प्यारे देश और उसके लोगों की सेवा करना एक सम्मान और सौभाग्य की बात है.”

बता दें कि सत्तारूढ़ मुहिद्दीन गठबंधन के एक घटक, यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) के अध्यक्ष अहमद जाहिद हमीदी ने कई यूएमएनओ सांसदों के साथ प्रधानमंत्री के लिए यूएमएनओ के समर्थन को वापस लेने की घोषणा के बाद उन्हें विश्वास के संभावित वोट में हार का सामना करना पड़ा था.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus