माले। ‘भारत आऊट’ के नारे पर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी को राजधानी माले के मेयर पद के चुनाव में भारत समर्थक पार्टी के हाथों शिकस्त खानी पड़ी है. राष्ट्रपति का चुनाव जीतने से पहले मोहम्मद मुइज्जू माले के मेयर थे. इसे भी पढ़ें : BREAKING : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, राहुल गांधी के करीबी मिलिंद देवड़ा ने प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

राजधानी माले के मेयर चुनाव में भारत समर्थक विपक्षी दल मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) ने बड़ी जीत हासिल की है. एमडीपी उम्मीदवार एडम अजीम को माले का नया मेयर चुना गया है. MDP का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो राष्ट्रपति चुनाव में चीन समर्थक नेता मुइज्जू से हार गए थे. मेयर चुनाव में जीत मिलने के बाद एमडीपी को एक तरह से संजीवनी मिल गई है.

इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : सुई धागे से सिर्फ कपड़े नहीं, होंठ भी सिले जाते हैं… चतुर नेता… सेफ लैंडिंग!… घेरे में सेक्रेटरी..- आशीष तिवारी

चीन से लौटते ही लगा मुइज्जू को झटका

भारत की बजाए चीन तो तरजीह दे रहे मुइज्जू राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले तुर्किए (तुर्की) की यात्रा की, और उसके बाद चीन की. चीन की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद शनिवार को माले लौटने के बाद मुइज्जू ने एक बार भारत पर अपरोक्ष तौर पर हाल के घटनाक्रम के मद्देनजर निशाना साधते हुए कहा था कि हम भले ही छोटा देश हो सकते हैं, लेकिन इससे किसी को भी हमें बुली करने का लाइसेंस नहीं मिलता.

इसे भी पढ़ें : शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक…

कैसे शुरू हुआ था विवाद?

मालदीव में मेयर पद के लिए चुनाव भारत से चल रही तनातनी के बीच हुए. दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा कर इसकी तस्वीरें शेयर की थी. इसके बाद मालदीव के तीन मंत्रियों ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद भारत की ओर से कड़ा ऐतराज जताया गया था. लिहाजा मालदीव की सरकार ने टिप्पणी करने वाले अपने तीनों मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया था.