आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में कूनो नेशनल पार्क (kuno National Park) के खुले जंगल से नर और मादा साहित 2 चीते बाहर निकल गए हैं। उनकी लोकेशन जिले के विजयपुर विकासखंड क्षेत्र से सटी हुई मुरैना जिले के पहाड़गढ़ इलाके की सीमा के जंगल में बताई जा रही है।

स्कूल में बच्चों को कराया रोजा इफ्तार: हिंदू संगठन ने दी चेतावनी, कहा- ‘माफी मांगे नहीं तो करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ’

बाहर निकले नर और मादा साहित 2 चीते को वन विभाग की ट्रैकिंग टीम लगातार ट्रैक कर रही है। साथ ही उन पर नजर भी बनाए हुए है ताकि, जरूरत पड़ने पर उन्हें ट्रेंकुलाइज किया जा सके। बताया गया कि, नर चीता पवन और मादा चीता वीरा कूनो नेशनल पार्क के जंगल से बीते एक दो दिन पहले निकल गए। जो बुधवार को श्योपुर जिले से सटे हुए मुरैना जिले के पहाड़गढ़ क्षेत्र के जंगल में पहुंच गए हैं।

दादी को बेरहमी से पीटने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार: दूसरे राज्य भागने की फिराक में थे आरोपी, अच्छा खाना न बनाने पर की थी पिटाई

बताया जा रहा है कि, दोनों ही चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उन्हें फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है इस वजह से वन विभाग अमला उन पर दूर से निगरानी रख कर इंतजार कर रहा है ताकि, वह खुद कूनो की ओर लौट आए लेकिन, वह कूनो नहीं लौटे और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत होने की संभावना बनती है तो दोनों को ट्रेंकुलाइज करने का निर्णय वन विभाग के अधिकारी लेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H