न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। 18 दिन पहले लापता हुई महिला का नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जंगल में हिंसक जानवरों ने महिला को अपना शिकार बना लिया होगा। यह पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने नर कंकाल का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

अधीक्षक की पिटाई का LIVE VIDEO: महिलाओं ने ऑफिस में घुसकर पीटा, जमकर बरसाए थप्पड़, जानिए क्या है पूरा मामला

अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पौराधार के मुक्तिधाम परिसर में 28 जून की सुबह बकरी चराने गए चरवाहे को हड्डियों का कंकाल बिखरा पड़ा मिला। इसकी सूचना चरवाहे ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ दिन से लापता वृद्धा की पहचान उसके बेटे से कराई तो युवक ने साड़ी की पहचान से अपनी मां के गुमशुदगी की बात कहते हुए शव की पहचान की। मृतिका की पहचान 59 वर्षीय वृद्धा रामकली बैगा पति जगतलाल बैगा पीपी लाइन बैगा दफाई राजनगर में रहने वाली के रूप में हुई है।

पौधों के बीच मरीजों का इलाजः सिविल सर्जन और डाक्टरों ने की पहल, बोले- पहले की अपेक्षा अब जल्दी स्वस्थ हो रहे मरीज

युवक रामलाल बैगा ने बताया कि उसकी मां 11 जून की रात लगभग 8 बजे घर से बिना बताए निकली थी। शायद वो शौच के लिए निकली थी। पूर्व में वह अकसर कहती थी, ‘कहीं चली जाउंगी।’ इसके बाद दो-चार दिन खोजबीन करने पर नहीं मिली तो इसकी शिकायत रामनगर थाने में दर्ज कराई थी। खोजबीन जारी रखी लेकिन नहीं मिली। आज सुबह बकरी चराने गांव के चरवाहे मुक्तिधाम की ओर गए थे। उसकी नजर पास किसी महिला के बाल बिखरे होने और कुछ हड्डियां बिखरी पड़ी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

BIG BREAKING: पोस्तादाना ग्रेडिंग फैक्ट्री में छापा, 10 लाख की टैक्स चोरी का अंदेशा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus