Malkangiri MV-26 Violence Update: मलकानगिरी जिले के राखालगुडा में लाके पडियमि की हत्या और इसके बाद MV-26 गांव में हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं से जिले में कुछ समय के लिए अशांत माहौल बन गया था. जिला प्रशासन और सरकार हालात को सामान्य बनाने और शांति बहाल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज सांसद बलभद्र माझी मलकानगिरी पहुंचे.

Also Read This: 150 बार-पब पर एक्साइज की रेड, अधिकारी पर हमला, दो गिरफ्तार

Malkangiri MV-26 Violence Update
Malkangiri MV-26 Violence Update

सांसद ने सर्किट हाउस में दोनों समुदायों के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं और पूरे मामले पर चर्चा की. आदिवासी संगठनों के नेताओं ने सांसद के सामने अपनी कई मांगें रखीं और जिले में शांति बहाल करने में सहयोग का भरोसा दिलाया.

Also Read This: Odisha Weather : ओडिशा के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में

इसी तरह बंगाली समुदाय के वरिष्ठ नेताओं ने भी सांसद बलभद्र माझी से मुलाकात कर अपनी बात रखी. इस चर्चा के दौरान जिला कलेक्टर सोमेश कुमार उपाध्याय और एसपी विनोद पाटिल एच भी मौजूद थे.

इस बारे में सांसद माझी ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों के साथ बातचीत सकारात्मक और सफल रही. हालात को नियंत्रित करने के लिए उप मुख्यमंत्री, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री के साथ-साथ पुलिस डीजी, एडीजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी भी जिले में पहुंचे थे और उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की. जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read This: सोनिया गांधी को लिखे पत्र पर कांग्रेस में घमासान, PCC चीफ भक्त चरण दास बोले– BJP के संपर्क में हैं तो पार्टी छोड़ें

मैं सरकार से अपील करूंगा: सांसद

सांसद बलभद्र माझी ने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की है और हालात में सुधार को लेकर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि MV-26 गांव के प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने के लिए वे सरकार से अपील करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून अपना काम कर रहा है और जो भी दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए. सांसद ने उम्मीद जताई कि जल्द ही जिले में हालात पूरी तरह सामान्य हो जाएंगे.

Also Read This: बीजेडी में टूट जारी, अमर सतपथी–प्रभात त्रिपाठी की दिल्ली यात्रा पर सियासी हलचल तेज