नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया गया है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के फ्लैटों और निर्माणाधीन अस्पतालों में दिल्ली सरकार पृथक रखे जाने की सुविधाओं का इंतजाम कर रही है.
इसके अलावा बैठक में ये भी निर्णय लिया गया है कि सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे कि सरकारी और प्राइवेट ऑफिस, दुकानों, मॉल आदि को रोज सैनेटाइज किया जाए.
बता दें कि कोरोनावायरस दुनियाभर के कई देशों के लिए एक सिरदर्द बन चुका है. इससे निपटने के लिए हर जरूरी तैयारियां हो रही हैं. सरकार ने ऐहतियात बरतते हुए कई देशों ने यात्राओं पर ही रोक लगा दी है. वहीं छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज सब बंद करने के आदेश दिए गए हैं.