Akhilesh Yadav and Mallikarjun Kharge PC: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बड़ा दावा किया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा करते हुए कहा कि 4 जून को PM मोदी की विदाई देश की जनता ने तय कर दी है। 4 जून को INDIA गठबंधन (INDIA ALLIANCE) की सरकार बनेगी।

Nanded IT raid: 26 कारों का बेड़ा, 8 KG सोना, 14 करोड़ कैश और 72 घंटे… नांदेड़ में आयकर विभाग का छापा, 170 करोड़ की संपत्ति जब्त

यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ युक्त प्रेस वार्ता करते हुए हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चार चरण में हुए लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है। पूरे देश का माहौल देखकर हम कह सकते हैं कि 4 जून को इंडिया गठबंधन नई सरकार बना रही है।

Mamata Banerjee: पीएम मोदी को अपने हाथ का बना खाना खिलाना चाहती हैं ‘दीदी’, बोलीं- क्या मोदी जी मेरा खाना स्वीकार करेंगे? क्या मुझ पर विश्वास…

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारी लड़ाई गरीबों की तरफ से है। जिन्हें एक वक्त का खाना नहीं मिलता, जिन्हें नौकरी नहीं मिलती। डिग्री-डिप्लोमा होने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही है। सरकार में इतनी नौकरियां खाली हैं, उन पदों को भी भरने के लिए केंद्र सरकार तैयार नहीं है।

Chardham Yatra: आज और कल बंद रहेंगे चारधाम यात्रा के रजिस्‍ट्रेशन, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते बड़ा फैसला, 45 किमी लंबे जाम में 25 घंटे से फंसे हैं लोग

ये चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव

खरगे कहा कि 2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। ये लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। ये विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ गरीबों के पक्ष में लड़ने वाली पार्टियां एक होकर लड़ रही हैं। दूसरी तरफ जो अमीरों के साथ रहकर अंधश्रद्धा और जो अपने को ठीक लगता है, वैसे लोग धर्म के आधार पर लड़ रहे हैं।

दहेज के लिए सिपाही ने करंट देकर ली पत्नी की जान, फिर शव को फांसी पर लटकाया, इस तरह हुआ खुलासा

10 किलो अनाज देने का किया वादा

वहीं पांचवें चरण के मतदान से पहले INDIA गठबंधन ने बड़ा दांव खेला है। खरगे ने यह भी कहा कि हमारी सरकार आई तो हम गरीबों को 5 किलो की जगह 10 किलो का राशन मुफ्त में देंगे। साथ में पीसी कर रहे अखिलेश यादव ने कहा कि 400 सीट से अधिक जीत का दावा करने वाली बीजेपी को जनता 140 सीट पर जीत के लिए तरसा देगी। खरगे ने कहा कि मैं गरीब परिवार से आता हूं। लड़ाकू होने के कारण अब तक मैं जिंदा हूं। मैं बहुत चुनाव लड़ा। कई चुनाव जीता। साल 2024 का चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। एक तरफ गरीबों के पक्ष रखने वाली वाली पाटियां हैं तो दूसरी तरफ अमीरों के साथ रहने वाली पार्टियां है। इंडिया गठबंधन गरीबों के लिए चुनाव लड़ रही है।

6 लोगों के जिंदा जलने का LIVE VIDEO: हाइवे पर हुई बस-ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग, छह लोग जिंदा जल गए

UP में इंडिया गठबंधन 79 सीटें जीत रहाः अखिलेश

इ, दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की बूथ कमेटी लूट कमेटी की तरह दिखाई दे रही है। बीजेपी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इनको जितना पहाड़ चढ़ना था चढ़ चुके हैं और अब इनका नीचे आना शुरू हो गया है। 140 करोड़ की जनता बीजेपी को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी। इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में 79 सीट जीत रहा है।

Oleander Flowers: मौत की नींद सुलाता है ये फूल!, केरल सरकार ने 2500 से ज्यादा मंदिरों में इसे चढ़ाने पर लगाई रोक, कहीं आपके घर में भी तो नहीं है ये फूल?