पंकज सिंह, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में रिश्तों को शर्मसार और कलंकित करने का मामला सामने आया है. यहां अपने ही मामा ने अपनी 9वीं क्लास में पढ़नेवाली भांजी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाके की कोशिश की. 15 वर्षीय भांजी का नाम मुस्कान अग्रवाल है. वहीं आरोपी मामा का नाम राजेंद्र अग्रवाल उर्फ राजू है.
जैसे ही घटना की खबर लोगों को मिली, इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने पुलिस को खबर किया. पुलिस ने आरोपी मामा राजेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने अपनी भांजी के साथ ऐसा करने की कोशिश क्यों की.
वहीं पीड़िता को अपोलो एनएमडीसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना बचेली थाना क्षेत्र की है.