कोलकाता। कांग्रेसनीत INDIA गठबंधन के प्रमुख घटक टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ अकेले लड़ने का ऐलान कर सनसनी पैदा कर दी है. ममता बनर्जी के बयान के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पंजाब में कांग्रेस के साथ चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. इसे भी पढ़ें : खतरे में कुर्सी : नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आज, कई कांग्रेसी पार्षद का मिल सकता है भाजपा को साथ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से चर्चा में स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई. मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा, लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं, और बंगाल में हैं. हम अकेले ही बीजेपी को हरा देंगे. मैं भारत गठबंधन का हिस्सा हूं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है, लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें : CG NEWS : एक्शन में एसडीएम, लापरवाही बरतने पर दो राइस मिलर्स पर भड़के, थमाया कारण बताओ नोटिस
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ममता बनर्जी के टीएमसी पंगाल में 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन) खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ममता बनर्जी का बहुत सम्मान करते हैं. इसलिए, मेरा मानना है कि कभी-कभी लंबी यात्रा में स्पीड ब्रेकर आते हैं, लेकिन हम चर्चा के माध्यम से रास्ता निकाल लेंगे. ममता बनर्जी की प्राथमिकता भाजपा को हराना है, और इसी इरादे के साथ ‘भारत जोड़ो नया यात्रा’ कल पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में प्रवेश करेगी.
इसे भी पढ़ें : काउंटिंग में गड़बड़ी ! पत्थलगांव विधायक गोमती साय को HC का नोटिस, कांग्रेस प्रत्याशी रामपुकार सिंह ने दायर की थी याचिका
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने सीएम ममता बनर्जी के टीएमसी के पश्चिम बंगाल में अकेले 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले बयान पर कहा कि वह (ममता बनर्जी) INDI गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है तो वह INDI गठबंधन का हिस्सा कैसे हो सकती हैं, गठबंधन कहां है? पश्चिम बंगाल के अलावा, टीएमसी कहीं नहीं है. यह सिर्फ फरेब है. ममता बनर्जी जो कह रही हैं वह सब झूठ है. वे सभी टेबल के नीचे एक साथ हैं,”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक