Mamata Banerjee On Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल (R G Kar Medical College) में हुई महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी मामले में पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग उठ रही है। सी बीच सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा खुलासा किया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस कमिश्नर खुद मेरे पास आकर इस्तीफा देने की इच्छा जता रहे थे। हालांकि दुर्गा पूजा का समय नजदीक है।ऐसे में किसी को कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में पता होना चाहिए। लिहाजा मैंने उन्हें इस्तीफा देने रोक दिया।
ममता ने कहा कि विगत सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का समय पास में हैं। इस वजह से हमें सतर्क रहने की जरूरत है। धर्म व्यक्तिगत है लेकिन त्योहार सभी का है। हमारे लिए दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार है। ऐसे में बंगाल को बदनाम करने की कोई साजिश नहीं होनी चाहिए। कुछ टीवी चैनल टीआरपी के लिए लोगों को भड़का रहे हैं।
ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ चैनल लगातार बंगाल को बदनाम करने के लिए उकसा रहे हैं। वे बंगाल के लोगों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। वे भूल गए हैं कि बंगाल के लोग साल भर इस सबसे बड़े त्योहार का इंतजार करते हैं। यह बड़े व्यवसाय का समय है, लेकिन कुछ लोग आर्थिक विनाश चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस कमिश्नर खुद मेरे पास आकर इस्तीफा देने की इच्छा जता रहे थे। हालांकि दुर्गा पूजा नजदीक है लेकिन किसी को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए हमने उन्हें रोक दिया।
पैसे देने वाले आरोप पर ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से मांगा सबूत
वहीं सीएम ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से पैसे देने वाले आरोप का सबूत मांगा है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘पीड़ित परिवार सबूत पेश करे कि मैंने पैसों की बात कहां की है। यह ड्रामा और प्रोपेगेंडा है। दरअसल, ट्रेनी महिला डॉक्टर के पीड़ित परिवार ने कोलकात पुलिस पर आरोप लगाए थे और कहा था कि कहा था जिस समय उनकी बेटी का शव उनके सामने रखा था उस समय एक पुलिस अधिकारी ने पैसों की पेशकश की थी।
पिछले दिनों डॉक्टर रेप-मर्डर केस में पीड़िता के पिता ने बड़ा और सनसनीखेज खुलासा किय़ा था। पीड़ित परिवार ने कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि इस केस को खत्म करने के लिए पुलिस ने जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। हमें शांत के लिए पैसे (रिश्वत) की पेशकश की थी। बुधवार को धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टरों के साथ मीडिया से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने यह बड़ा खुलासा किया था।
बीजेपी हुई ममता बनर्जी पर हमलावर
इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ममता सरकार पर हमलावर है। बीजेपी का कहना है कि संविधान के रक्षक और भक्षक के बीच लड़ाई।बीजेपी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाए। ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले की जांच सीबीआई कर रही है।आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोलकाता आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष भी गिरफ्तार हो चुके हैं।
क्या है आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला?
9 अगस्त को तड़के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद शराबी आरोपी संजय रॉय उसी बिल्डिंग में सो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है। वारदात के बाद, संजय रॉय की गिरफ्तारी और उससे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं. वारदात के बाद संजय रॉय ने जो किया, उसने पुलिस को कई सवालों में उलझा दिया है। पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद संजय रॉय सीधे फोर्थ बटालियन गया और वहां जाकर सो गया। 10 अगस्त की सुबह जब वह उठा, तो उसने फिर से शराब पी और वापस सो गया। पुलिस को शक होने पर उन्होंने अस्पताल के सेमिनार हॉल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन फुटेज में संजय रॉय की गतिविधियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी पहचान की गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें