Cuttack Durga Puja Violence: भुवनेश्वर/कोलकाता. ओडिशा के कटक में हाल ही में हुई हिंसक झड़प को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन आमने-सामने आ गए हैं. ममता बनर्जी ने कटक की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और सीधे तौर पर भाजपा पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया, वहीं ओडिशा सरकार ने उनके बयानों को “राजनीतिक बयानबाजी” बताते हुए सख्त लहजे में जवाब दिया.

Also Read This: नवीन पटनायक की गैरमौजूदगी में बीजद की जन संपर्क पदयात्रा शुरू, भाजपा सरकार की ‘विफलताओं’ पर किया बड़ा हमला!

Cuttack Durga Puja Violence
Cuttack Durga Puja Violence

ममता बनर्जी ने भाजपा पर लगाया आरोप (Cuttack Durga Puja Violence)

कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, “कटक आज जल रहा है. सभी ने देखा है कि वहां किस तरह हमला हुआ. भाजपा और बजरंग दल जैसी संगठन देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं. अगर इन्हें नहीं रोका गया, तो ये देश की एकता को खत्म कर देंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि मैंने कई सरकारें देखी हैं, लेकिन इतनी अहंकारी सरकार कभी नहीं देखी. उन्हें यह याद रखना चाहिए कि सत्ता स्थायी नहीं होती. आज उनके पास ताकत है, लेकिन कल नहीं रहेगी.” ममता बनर्जी के इस बयान के बाद ओडिशा की राजनीति में हलचल मच गई.

Also Read This: राउरकेला में CBI की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया RPF जवान

पृथ्वीराज हरिचंदन का पलटवार (Cuttack Durga Puja Violence)

ममता बनर्जी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता को पहले अपने राज्य पश्चिम बंगाल की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए, जहां कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब है.

उन्होंने कहा, “कटक में जो हुआ वह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, लेकिन सरकार ने स्थिति को तुरंत काबू में कर लिया. अब वहां पूरी तरह शांति है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा ओडिशा के शांतिपूर्ण माहौल पर ऐसी टिप्पणी करना निंदनीय है.”

Also Read This: पितबास पांडा हत्याकांड: संदिग्ध कार का मालिक हिरासत को पुलिस ने लिया हिरासत में, तीन संदिग्धों से पूछताछ जारी

ओडिशा को बदनाम करने की कोशिश (Cuttack Durga Puja Violence)

कानून मंत्री हरिचंदन ने कहा कि ममता बनर्जी ओडिशा की छवि खराब करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी को ओडिशा की भाषा, संस्कृति और लोगों के बारे में गलत बातें कहने की आदत हो गई है. उन्हें यह समझना चाहिए कि ओडिशा की जनता अपनी सरकार पर भरोसा करती है और किसी बाहरी टिप्पणी की जरूरत नहीं है.”

हरिचंदन ने ममता सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगर वह पश्चिम बंगाल में रोज हो रही हिंसा और अपराध की घटनाओं पर गौर करें, तो उन्हें अपने प्रशासन की अक्षमता का अंदाजा हो जाएगा.

ओडिशा सरकार ने कहा है कि कटक में हालात अब पूरी तरह सामान्य हैं और कानून व्यवस्था पर सरकार का पूरा नियंत्रण है. प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल को चौकसी पर रखा है. अधिकारियों का कहना है कि “घटना की जांच चल रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.”

Also Read This: ओडिशा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को 25 साल की सार्वजनिक सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं, कहा “25 साल की सेवा ने भारत को बनाया विश्व की ताकत”