राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Mamleshwar Lok Project Put On Hold: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में प्रस्तावित ‘ममलेश्वर लोक’ प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि अगर किसी और जगह ममलेश्वर लोक का निर्माण किया जाता है तो सभी की सहमति के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि ओंकारेश्वर के ममलेश्वर क्षेत्र में ममलेश्वर लोक बनाया जा रहा था। जिसके लिए भ्रम्हपुरी क्षेत्र से बस्ती को विस्थापित किया जाना था। इस प्रोजेक्ट को लेकर साधू-संत समेत स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध जताया था और शहर बंद किया गया था।  

लोक भावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने प्रोजेक्ट रोक दिया है। अपर कलेक्टर कार्यालय की ओर से जारी आदेश में लिखा, “जिस स्थान पर ममलेश्वर लोक का विस्तार किया जाना है, उसे तत्काल निरस्त किया जाता है। यदि जनभावनाओं के अनुसार लोक का निर्माण किया जाता है तो जनभावनाओं का आदर करते हुए सर्व सहमति से निर्णय लिया जायेगा।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H