कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की सरकार ने राज्य में पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती की है। दरों में कटौती के बाद नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होगी।

राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने आज पेट्रोल डीजल के दाम में 1 रुपये टैक्स कम करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 32.90 रुपये कमा रही है जबकि राज्य सरकार को 18.46 रुपये ही मिलता है। वहीं एक लीटर डीजल में केन्द्र की कमाई 31.80 रुपये और राज्य को महज 12.77 रुपये ही मिलता है।

आपको बता दें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज एक लीटर पेट्रोल 91.78 रुपये और डीजल 84.56 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। टैक्स में की गई कटौती के बाद अब पश्चिम बंगाल के लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिलेगी।