रायपुर. राजधानी में एक बार फिर माँ की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. नालायक बेटों ने बुजुर्ग माँ की सारी संपत्ति हड़पकर भीख माँगने को मजबूर कर दिया है. बुजुर्ग माँ बीते कई दिनों से सड़क पर आ चुकी है. दरअसल पंडरी गांधीनगर की 85 साल की बुजुर्ग माँ श्यामबती सेन बेटों के द्वारा घर से निकाले जाने के बाद से किराये के मकान पर रहने लगी थी. मगर इन दिनों मकान मालिक ने बुजुर्ग महिला को घर से बाहर खदेड़ दिया है.

मकान मालिक का कहना है कि वह घर तोड़कर यहाँ नया मकान बनाना चाहता है. बताया जा रहा है कि श्यामबती सेन के दो बेटे हैं. कुछ सालों तक माँ अपने छोटे बेटे मालिकराम सेन के साथ रहती थी. 10 साल पहले छोटे बेटे ने बुजुर्ग से मारपीट करके घर और जमीन बेच दिया. सारा पैसे और गहने छीनकर माँ को एक किराये के मकान पर रहने भेज दिया. कुछ सालों तक छोटा बेटा किराये के मकान पर खाना भेज दिया करते थे.

अब ये स्थिति है कि माँ की सुध लेने वाला कोई नहीं है. बीमार माँ कई दिनों से सड़क पर भीख मांगकर दिन गुजारने मजबूर हो चुकी हैं. माँ को बड़ा बेटा राजकुमार सेन भी घर में पनाह नहीं दे रहा है. बड़े बेटे की दलीलें है कि माँ ने उसे जमीन-जायदाद और पैसे नहीं दिए. स्थानीय पार्षद ने मामले की जानकारी मिलते ही बुजुर्ग महिला को वृद्धाश्रम भेजने की बात कही है. यह भी जानकारी मिल रही है कि स्थानीय पार्षद ने बुजुर्ग महिला के लिए प्राथमिक व्यवस्थाएं करने की पहल शुरू कर दिया है. बहरहाल देखना होगा कि बुजुर्ग माँ का कौन सहारा बनेंगे. उनके अपने नालायक बेटे या कोई जनप्रतिनिधि या फिर कोई सामाजिक संस्थान.