दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा के अक्रामक चुनावी रणनीति के चलते बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद तनाव में हैं। अब वो अपना वोट बैंक दुरुस्त करने के लिए दो लाख मोटरसाइकिल बांटेंगी।
अब बंगाल सरकार कर्म साथी स्कीम के तहत दो लाख युवाओं को मोटरसाइकिल बांटेगी। ममता सरकार युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ये स्कीम शुरू कर रही है।सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने चार नवंबर तक राज्य में लगभग 10 लाख लोगों की मदद करने का लक्ष्य रखा था। जिसके लिए वह दो लाख लाभार्थियों की मदद करेंगी। जिससे दस लाख लोग सीधे सीधे लाभान्वित होंगे।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सभी मोटरसाइकिल पर एक ऐसा बॉक्स लगाया जाएगा जिस पर लाभार्थी फल, सब्जियां, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे सामान रख कर बेच सके। इससे न केवल उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा बल्कि उनसे जुड़े लगभग 10 लाख लोगों को भी लाभ मिलेगा। सभी लाभार्थियों को राज्य सहकारी बैंकों द्वारा कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाएगा और साथ ही राज्य सरकार उन्हें पूरी प्रक्रिया में सहायता करेगी।