लखनऊ. यूपी के जौनपुर में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक व्यक्ति कोर्ट परिसर में ही अपनी पत्नी को पीटने लगा और फिर उसे तीन तलाक दे दिया. जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गरियांव गांव निवासी नजमा बेगम को भदरांव निवासी उसके पति मोहम्मद जावेद ने दौडा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के बाद उसने तीन तलाक दे दिया.

पति के अप्रत्याशित फैसले के बाद महिला रोने लगी. उसने तीन तलाक कानून के तहत कार्रवाई की मांग की. वह पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए महिला थाना व एसपी कार्यालय पहुंची लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिला. नजमा ने अपने पति जावेद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दाखिल किया है.

आरोप है कि 11 फरवरी 2017 को एक लाख रुपए की मांग की गई और उसे ससुराल वालों मारापीटा. उसके गहने व कपड़े रखकर उसे घर से निकाल दिया. उसने भरण-पोषण का मुकदमा भी कोर्ट में दाखिल किया है.

3 अक्टूबर 2018 को कोर्ट ने तीन हजार रुपये उसे व दो हजार रुपए उसके बच्चे को भरण पोषण के लिए देने का आदेश जारी किया था. उसके पति ने अदालत के आदेश के बाद भी उसे रुपये नहीं दिए. शनिवार को दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में दोनों कोर्ट में आए थे. तारीख मिलने के बाद नजमा अपने वकील के सीट पर जा रही थी. रास्ते में जावेद ने उसे रोक लिया और पीटना शुरू कर दिया. उसने कहा कि तुम्हें भरण पोषण चाहिए, मुकदमा करोगी, मैं तुम्हें अभी तलाक देता हूं.

यह कहते हुए उसने कोर्ट परिसर में ही नजमा को तीन बार तलाक बोला. इससे वह फूट- फूट कर रोने लगी. काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. उसके पिता ने कहा कि शरीयत के अनुसार तो अब तीन तलाक हो ही गया. इसके बाद नजमा पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने महिला थाना व एसपी कार्यालय गई.