बगहा : बिहार के बगहा में पिछले एक महीने से आदमखोर बाघ का आतंक खत्म हो गया है. नरभक्षी बाघ को वन विभाग के जवानों ने मार गिराया है. गन्ने के खेत में घिरे बाघ पर वनकर्मियों ने 4 गोलियां चलाईं. चार गोलियां लगने के बाद बाघ वहां गन्ने के खेत में ढेर हो गया.

पिछले तीन दिनों से वह लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा था. पिछले चार दिनों में बाघ ने चार लोगों को अपना शिकार बना लिया था. इस तरह पिछले एक महीने में बाघ ने 9 लोगों की जान ले ली थी.

बगहा में बाघ के खौफ का अंत

आदमखोर बाघ को मारने का आदेश जारी किया गया था, जिसने लगातार कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. बिहार के मुख्य वन्यजीव वार्डन पीके गुप्ता ने बाघ को मारने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद टीम ने पहले उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाघ के खतरनाक रवैये को देखकर उसे गोली मारनी पड़ी.

बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश था
सरकार ने इस आदमखोर बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया था. वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक नेशमणि के ने कहा कि बाघ को बचाने के लिए हैदराबाद, पटना की टीम पहले से ही तैनात थी.

बाघ को मारने के लिए पुलिस के शार्प शूटर की भी मदद ली गई. वन विभाग की टीम करीब 25 दिन से बाघ पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी. आखिरकार शनिवार को वन विभाग की टीम ने बाघ को मार गिराया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus