रायपुर। नया रायपुर स्थित IIM में आज दीक्षांत समारोह हुआ. जिसमें शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण छत्तीसगढ़ आईं. उन्होंने IIM के स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी चुनावी हार का जिक्र इस मौके पर किया. उन्होंने कहा कि हर काम में प्रबंधन का बहुत महत्व है. उन्होंने कहा कि जब उन्हें हार मिली थी, तब उन्होंने उसकी समीक्षा की थी और उन्हें पता चला था कि उनकी हार के कारण उनका कमजोर प्रबंधन था.
सीएम रमन सिंह ने कहा कि जो काम उन्होंने किया था, वो लोगों तक नहीं पहुंच पाया था. रमन सिंह ने कहा कि अगली बार उन्होंने इस कमी को दूर किया और कद्दावर मंत्री मोतीलाल वोरा के खिलाफ जीत दर्ज की. उन्होंने IIM स्टूडेंट्स से कहा कि आने वाले समय में चुनाव मैनेजमेंट एक शानदार करियर होगा.