धनबाद के श्रीराम प्लाजा में चल रहे टाटा म्युचुअल फंड के कार्यालय में पिछले रविवार को हुए हत्याकांड का धनबाद पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है. धनबाद के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिनहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित टाटा म्युचुअल फंड के कार्यालय में मनईटांड़ निवासी 27 वर्षीय निशा कुमारी की हत्या टाटा म्युचुअल फंड के ब्रांच मैनेजर 44 वर्षीय नीरज आनंद ने ही किया था.
हत्या का कारण दोनों के बीच प्रेम प्रसंग और उसके बाद हुआ आपसी विवाद को बताया जा रहा. डीएसपी ने बताया कि टाटा म्युचुअल फंड के ऑफिस के पूर्व कर्मचारी निशा कुमारी का शव सोमवार सुबह टाटा म्युचुअल फंड के ऑफिस से बरामद हुआ था. इस केस में मैनेजर नीरज आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतका निशा कुमारी टाटा म्युचुअल फंड कार्यालय, श्रीराम प्लाजा में अक्टूबर 2022 से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी. जहां इस कांड का आरोपी मैनेजर के पद पर पूर्व से कार्यरत था. 7 दिसंबर 2023 को निशा ने विवाह के बाद काम छोड़ दिया था. अभी तक की जांच में इस कांड के आरोपी एवं मृतका के बीच प्रेम प्रसंग एवं आपसी विवाद के चलते इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक