मथुरा. वेलेन्टाईन डे के अवसर पर जहां ओर प्यार और मोहब्बत के वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है तो वही दूसरी ओर एकतरफा प्यार करने वाले मंजनू का वीडियों भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. लेकिन इस वीडियों में एकतरफा प्यार वाले मंजनू को चप्पल से पिटता दिखाया गया है. जो की एक आंटी को पिछले छ: महिने से परेशान किया करता था और आज वेलेन्टाईन डे के दिन वह आंटी के घरवालो के हथ्थे चढ़ गया. जिसके बाद इन लोंगो ने इस मंजनू की चप्पल और घूंसो से जमकर पिटाई कर दी.
मथुरा का यह वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक को कुछ लोगो चप्पलो और घूंसो की बरसात कर रहे है. इस वीडियों में महिला ने पिटने वाले युवक पर आरोप लगाया है कि वह उसे पिछले 6 महिने से लगातार परेशान कर रहा था, उसके साथ ऐसी बाते करता था. जिसे वह बताया भी नहीं सकती है. महिला का कहना है कि यह लड़का उसकी उम्र का भी नहीं है, इसके बाद भी वह उसके साथ ऐसी बाते करता था.
जिसके बाद इस महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर चप्पल,जूतों ओर घूसों से इस युवक की पिटाई कर दी.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8CnpGKVvwlM[/embedyt]