स्पोर्ट्स डेस्क. मैनचेस्टर सिटी और रियल मैड्रिड ने चैम्पियन्स लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की, लेकिन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को लियोनेल मेसी के गोल के बावजूद पहली बार ड्रॉ खेलना पड़ा. मेसी ने खूबसूरत गोल दागकर पीएसजी को बढ़त दिलाई थी, लेकिन बेनफिका उसे आखिर में 1-1 से ड्रॉ पर रोकने में सफल रहा.

बता दें कि, मेसी का चैम्पियन्स लीग में यह 127वां गोल था. इस बीच सेविला ने बोरुसिया डॉर्टमुंड से 4-1 से हारने के बाद मैड्रिड के पूर्व कोच जुलेन लोपेटेगुई को बर्खास्त कर दिया.

इर्लिंग हालैंड का दमदार प्रदर्शन, कोपेनहेगन को 5-0 से झेलनी पड़ी शिकस्त
मैनचेस्टर सिटी ने इर्लिंग हालैंड के 2 गोल की मदद से कोपेनहेगन को 5-0 से करारी शिकस्त दी. नार्वे के फॉरवर्ड हालैंड अभी तक चैम्पियन्स लीग के 3 मैचों में 5 गोल दाग चुके हैं. रियल मैड्रिड ने शाख्तर डोनेट्स्क को 2-1 से हराया. उसकी तरफ से युवा ब्राजीलियाई फॉरवर्ड रोड्रिगो और विनीसियस जूनियर ने गोल किए. इस जीत से उसने ग्रुप-एफ में 5 अंकों की बढ़त बना ली. अन्य मैचों में युवेंटस ने ग्रुप-एच में मकाबी हैफा को 3-1 से हराया जबकि चेल्सी ने ग्रुप-ई में एसी मिलान को 3-0 से पराजित किया.